10 वीं और12 वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जून के अंत तक होंगे जारी

लखनऊ। एशिया के सबसे बड़े परीक्षा संगठन, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम जून माह के अंत तक आ सकेंगे। कोरोना के कारण परीक्षा की काॅपियों के मूल्यांकन का काम पूर्ण होने में इस बार काफी विलंब हो रहा है।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते पांच मई से ग्रीन जोन के 20 जिलों में कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य प्रारम्भ किया गया है। इसके आद 12 जून से ऑरेंज जोन के 36 जिलों में मूल्यांकन शुरु होगा। रेड जोन की काॅपियां अंत में जांची जाएंगी। डॉ. शर्मा ने शनिवार को यहां बताया कि जून के अंत तक हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने भी शुक्रवार को काॅपियों के मूल्यांकन के संबंध में एक निर्देश जारी किया था। इस संबंध में प्रदेश भर के जिलाधिकारियों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे गये एक पत्र में प्रमुख सचिव ने कहा था कि ग्रीन जोन के जिलों में मूल्यांकन का कार्य प्रारम्भ हो गया है। अब ऑरेंज जोन के जिलों में भी 12 मई से काॅपियां जांची जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों इसकी तैयारी पूर्ण कर लेने को कहा है। रेड जोन के बारे में प्रमुख सचिव का कहना है कि इस जोन के जिलों की स्थिति सामान्य होने पर ही वहां मूल्यांकन के कार्य प्रारम्भ होंगे। 

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम अक्सर अप्रैल या मई माह में आ जाते हैं। लेकिन, इस साल कोरोना के कारण देश भर में जारी लाॅकडाउन की वजह से काॅपियों के मूल्यांकन का काम बाधित हो रहा है।

यह खबर भी पढ़े: UP: ललितपुर में मिला पहला कोरोना संक्रमित मरीज, मौत के बाद पॉजिटिव आई रिपोर्ट

यह खबर भी पढ़े: भरतपुर पुलिस की बड़ी करवाई: 66 गौवंश मुक्त कराकर चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप



from Career News https://ift.tt/3do75oe

Post a Comment