देशभर में CBSE 10वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं नहीं होगी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाते देशभर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा की बाकी बची हुई परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की है ।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि कोरोना (कोविड-19) महामारी के कारण स्थगित कर दी गई सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं अब केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली में ही होंगी। इसके अलावा देश भर में कहीं भी बची हुई परीक्षा है आयोजित नहीं की जाएंगी। मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों को दसवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं की तैयारी के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा। 

हालांकि अभी मंत्रालय ने यह स्पष्ट नहीं किया कि छात्रों को कैसे उत्तीर्ण किया जाएगा। क्या छात्रों को उनके स्कूल प्रदर्शन के आधार पर या अन्य पेपरों में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर अंक देकर अगली कक्षा में उत्तीर्ण किया जाएगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी ट्वीट कर कहा कि पूरे देश में 10वीं कक्षा की परीक्षाएं नहीं होंगी। हालांकि, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में ये परीक्षाएं आयोजित होंगी। यहां परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को तैयारी के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा।

 उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि सीबीएसई उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और पदोन्नति के लिए कक्षा 10 और 12 के केवल 29 मुख्य विषयों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। बाकी विषय के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। सीबीएसई बोर्ड ने 18 मार्च को सरकार की सलाह पर 19 से 31 मार्च तक की सभी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं।

यह खबर भी पढ़े: महाराष्ट्र सरकार के बाद अब अर्णब गोस्वामी ने भी सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

यह खबर भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना से मचा हाहाकार, संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या हुई 422, चार की हो चुकी मौत

ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप



from Career News https://ift.tt/2yzNVwG

Post a Comment