नई दिल्ली। वैश्विक महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अभाविप ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की प्रवेश परीक्षा के लिए दाखिला लेने के इच्छुक छात्र-छात्रों को निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग शुरू की है।
अभाविप जेएनयू की अलग-अलग सेंटरों की इकाइयों के कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा के सिलेबस के हिसाब से छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। उनके प्रवेश परीक्षा संबंधित सभी प्रश्नों का समाधान कर रहे हैं। साथ ही परिषद ने जेएनयू प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया के लिये एक समिति गठित की है, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को भिन्न-भिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी के तहत कार्यकर्ता लाइव वीडियो के माध्यम से क्लास ले रहे हैं। नोट्स बनाकर परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही कुछ कार्यकर्त्ता छात्रों की एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। अभाविप जेएनयू अपने ऑफिशियल फेसबुक, यूट्यूब पेज और अन्य सोशल साइटों के माध्यम से इन ऑनलाइन कक्षाओं को चला रहा है, जो बाद में भी हमेशा छात्रों के लिये पेज पर उपलब्ध रहते हैं। परिषद की इस मुहिम से हजारों छात्र- छात्रा लाभान्वित हो रहे हैं।
अभाविप की जेएनयू इकाई के अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने बताया कि परिषद प्रवेश परीक्षा कि तिथि घोषित होने के बाद से ही छात्रों की सहायता के लिये कार्यक्रम चला रहा है। इसके तहत अभी तक भाषायी अध्ययन केंद्र के लिये विभिन्न भाषाओं की 18, अंतरराष्ट्रीय अध्ययन सेंटर के लिए 16, सामाजिक विज्ञान संस्थान के लिये 15 तथा विज्ञान के अलग अलग कोर्स के लिये 20 से ज्यादा क्लास परिषद् के कार्यकर्ता दे चुके हैं। उन्होने बताया एबीवीपी परीक्षार्थियों के लिये हर संभव प्रयास कर रहा है। जब लॉकडाउन के चलते छात्र जेएनयू के लिये आवेदन नहीं कर पा रहे थे तब भी परिषद् के ही प्रयासों से दो बार आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई गई।
जेएनयू इकाई मंत्री गोविंद दांगी ने बताया कि परीक्षा की तिथि घोषित होने के साथ ही देशभर के अलग-अलग राज्यों से छात्रों ने हमे संपर्क किया और अनुरोध किया कि जेएनयू जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के के लिए एबीवीपी मदद करे। हम डिजिटल माध्यमों से उन छात्रों की मदद करने के साथ ही उनके जो भी सवाल हमारे सोशल मीडिया पर हैंडल पर आ रहे हैं उनके समाधान के लिए भी यथासंभव प्रयास कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े: रोजी रोटी बैंक करौली के सदस्यों ने जिला कलेक्टर को सौंपी 5100 रुपये की सहायता राशि
यह खबर भी पढ़े: युवाओं के सहयोग से सफल हुआ मिशन पप्पूराम, पीड़ित परिवार के लिए जुटाई 1 लाख 63 हजार की राशि
ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप
from Career News https://ift.tt/2AspTV2
Post a Comment
Post a Comment