BHU में दाखिले के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 12 मार्च तक बढ़ी, जल्द करें अप्लाई

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में अध्ययन के लिए देश भर के युवाओं में आकर्षण बढ़ रहा है। नये शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विश्वविद्यालय के स्नातक के 25 और स्नातकोत्तर के 131 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन के अन्तिम दिन शनिवार को चार लाख से ज़्यादा आवेदन प्राप्त हुए। 

विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी प्रो. राजेश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने विभिन्न इंटरमीडिएट बोर्डों की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च  तक करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष, विश्वविद्यालय ने विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए देश भर के 202 शहरों में 26 अप्रैल, 2020, 10 मई 2020 और 18 मई से 29 मई 2020 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई है। देश भर में बड़ी संख्या में शहरों में सुरक्षित वातावरण में सीबीटी मोड से परीक्षा का आयोजन अभ्यर्थियों को सुगमता प्रदान करेगा। 

उन्होंने बताया कि वाराणसी में कुछ स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पेन एंड पेपर मोड (ओएमआर आधारित) से प्रवेश परीक्षा होगी। ओएमआर आधारित परीक्षा प्रणाली के विपरीत, सीबीटी मोड अभ्यर्थी को परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी समय माउस के एक क्लिक के साथ किसी भी प्रश्न के उत्तर को बदलने के लिए सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने बताया यह सुविधा पेन-पेपर (ओएमआर आधारित) मोड में उपलब्ध नहीं थी। जहां ओएमआर प्रणाली में गोल घेरा रंगने में अभ्यर्थी का काफी समय व्यतीत होता है वहीं सीबीटी प्रणाली अभ्यर्थी के बहुमूल्य कार्य समय की भी बचत करता है। उन्होंने बताया कि सीबीटी से अभ्यर्थियों को परिचित करने के लिए, बीएचयू के प्रवेश परीक्षा पोर्टल पर एक सीबीटी मैनुअल (अंग्रेजी और हिंदी में) भी उपलब्ध कराया गया है। प्रवेश परीक्षा पोर्टल पर सीबीटी मॉक टेस्ट लिंक भी दिया गया है। जिस पर अभ्यर्थी इस प्रणाली में परीक्षा अभ्यास करने के लिए जा सकते हैं। 

वाराणसी में परीक्षा देने के लिए बढ़ी भीड़
बीएचयू के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि वर्तमान आवेदन के आंकड़ों से यह पाया गया है कि स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र के विकल्प के रूप में वाराणसी शहर को प्राथमिकता देने वाले आवेदकों की संख्या सीबीटी आयोजित करने की क्षमता से अधिक हो गई है। 

विभिन्न पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए कोड
बीए (ऑनर्स)-आर्ट्स, (कोड-131), बीए (ऑनर्स)-सामाजिक विज्ञान, (कोड-132), बीएससी (ऑनर्स)-मैथ्स, (कोड-181),बीएससी (ऑनर्स) - बायो, (कोड- 182), बीएससी (ऑनर्स)-कृषि, (कोड-135), एलएल.बी. (ऑनर्स), (कोड- 151), बी.ए. एलएल.बी., (कोड-137), बी.एड. कोड–(564) एण्ड बी.एड. (स्पेशल) कोड-(716), बी.एड. कोड–(565) एण्ड बीएड (स्पेशल) कोड-(717), बीएड कोड–(567) एण्ड बीएड (स्पेशल) कोड-(718), बीएड कोड –(568) एण्ड बी.एड. (स्पेशल) कोड-(719), बीकाम (ऑनर्स )/ बीकाम (ऑनर्स ) ऍफ़एम्एम्  कोड–(133) है।

यह भी पढ़े: दिव्यांगजनों को उपकरण मिलने पर खुशी, दिव्यांग महिलाएं बोलीं, 'जुग-जुग जिएं मोदी'

यह भी पढ़े: नींदड़ के किसानों ने फिर शुरू किया जमीन समाधि सत्याग्रह, 50 दिनों से सरकार के निर्णय का कर रहे थे इंतजार

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166



from Career News https://ift.tt/3cjrb3f

Post a Comment