नगरपालिका चुनाव के ठीक बाद होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

कोलकाता। बंगाल में चार सालों बाद एक बार फिर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) आयोजित होने जा रही है। नगरपालिका चुनाव के ठीक बाद टेट की परीक्षा होगी। बताया गया कि लाखों विद्यार्थियों ने टेट की परीक्षा देने के लिए आवेदन किया है। अप्रैल महीने के अंत तक नए परीक्षार्थी भी आसानी से आवेदन कर सकेंगे। प्राथमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य ने बताया कि टेट की परीक्षा आयोजित करने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। 

उल्लेखनीय है कि 2015 में आखिरी बार टेट की परीक्षा हुई थी। इसमें कथित धांधली का आरोप लगाकर कई परीक्षार्थी  हाई कोर्ट चले गए थे। 2016 में इसका रिजल्ट घोषित किया गया था। उसके बाद 2017 में एक बार फिर राज्य सरकार ने टेट की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था लेकिन कानूनी विवाद की वजह से परीक्षा नहीं हो सकी थी। अब एक बार फिर परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बताया गया है कि राज्य भर के प्राथमिक स्कूलों में 30000 पद खाली हैं।

इन पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया राज्य सरकार दुर्गा पूजा से पहले पूरी कर लेना चाहती है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन के नियमों के मुताबिक शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। इस बार बीएड को बाध्यतामूलक किया गया है। 

यह भी पढ़े: आकांक्षा पुरी ने पारस छाबड़ा के नाम के टैटू का किया ये हाल, फोटो देख आप भी...

यह भी पढ़े: मामा और चाचा ने रिश्तों को किया कलंकित, नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, जिन्दा जलाने की दी धमकी

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166



from Career News https://ift.tt/38aiJ2M

Post a Comment