नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने "महामारी और लॉकडाउन के मनोवैज्ञानिक-सामाजिक प्रभाव और कैसे काटें" विषय पर राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) द्वारा प्रकाशित सात पुस्तकों की श्रृंखला का लोकार्पण किया।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने डिजिटल माध्यम से पुस्तकों के ई-संस्करण को लॉन्च करते हुए कहा कि ये पुस्तकें समाज के विभिन्न वर्ग एवं समूह के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिखी गयी हैं। उन्होंने कहा कि इन विकट परिस्थितियों ये पुस्तकें लोगों की मानसिक भलाई के लिए मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगी। इस पुस्तक श्रृंखला से जुड़े लेखक एवं शोधकर्ताओं को बधाई एवं धन्यवाद।
इस अवसर पर एनबीटी के अध्यक्ष प्रो. गोविंद प्रसाद शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में दुनिया भर में कई महामारियों को देखा है लेकिन आज हम जिसका सामना कर रहे हैं वह चुनौतीपूर्ण है क्योंकि यह उन लोगों के मनोविज्ञान को भी प्रभावित कर रहा है जो कोरोना प्रभावित नहीं हैं। इसलिए इन पुस्तकों की आवश्यकता अत्यंत महत्वपूर्ण है और वे न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी पाठकों की आवश्यकताओं की पूर्ति करेंगे।
यह खबर भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमण से 49 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढक़र हुई 29,100
यह खबर भी पढ़े: लॉकडाउन में स्थानीय स्वरोजगार का मौका, ऑनलाइन आवेदन 22 मई तक
ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप
from Career News https://ift.tt/2AylEYc
Post a Comment
Post a Comment