मेरठ। कोरोना आपदा के बीच यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया। रेड जोन में शामिल मेरठ जिले में पांच मूल्यांकन केंद्रों को सेनेटाइज कराने के बाद परीक्षकों ने कार्य शुरू किया गया। मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों के बीच शारीरिक दूरी के मानकों का भी पालन कराया जा रहा है।
कोरोना आपदा के चलते यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया था। मूल्यांकन केंद्रों पर केवल दो दिन 16 और 17 मार्च को 53 हजार काॅपियों का मूल्यांकन किया गया था। इसके बाद मूल्यांकन कार्य बंद हो गया। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि शासन की अनुमति मिलने के बाद मेरठ जनपद में पांच मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इनमें राजकीय इंटर काॅलेज मेरठ, एसडी इंटर काॅलेज सदर, सेंट जोजफ इंटर काॅलेज कैंट, राम सहाय इंटर काॅलेज और केके इंटर काॅलेज रेलवे रोड चौराहा शामिल है। इन मूल्यांकन केंद्रों पर 599135 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा।
मूल्यांकन केंद्रों को किया गया सेनेटाइज
डीआईओएस ने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों को नगर निगम के कर्मचारियों ने सेनेटाइज कर दिया है। इसके लिए 2500 परीक्षक तैनात किए गए हैं। मूल्यांकन का कार्य सुबह नौ बजे शुरू हुई। पीपीई किट पहने हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षकों को अंदर जाने दिया गया। सभी परीक्षक मास्क पहने हुए थे। मूल्यांकन केंद्रों पर शारीरिक दूरी का पालन कराया गया। एक कक्ष में केवल 11 परीक्षक बैठाए गए। जीआईसी में बने नियंत्रण कक्ष से मूल्यांकन केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह खबर भी पढ़े: MP: कोरोना से अब तक 254 लोगों की मौत, 109 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 5345
यह खबर भी पढ़े: आवश्यक सुचना: पश्चिम बंगाल में चक्रवात के चलते हावड़ा जाने वाली ट्रेन रद्द
from Career News https://ift.tt/3e2B857
Post a Comment
Post a Comment